सीतामढ़ीः समाहरणालय के विमर्श सभाकक्ष में गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नेपाल के सर्लाही, रौतहट व महोतरी जिले के डीएम, एसपी, सशस्त्र बल के एसपी व कस्टम अधिकारी मौजूद थे. 19 नवंबर को नेपाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गयी थी.
दोनों देश विकासशील
मौके पर डीएम डॉ प्रतिमा ने सबसे पहले नेपाल से आये अधिकारियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा, सांस्कृतिक रुप से हम एक हैं और दोनों देश विकासशील है. हम दोनों को आपस में मुद्दों को सुलझाना हैं. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख सीमा-क्षेत्र में असामाजिक तत्व, तस्कर, अवैध हथियार व नक्सल गतिविधियों पर प्रतिबंध व सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा.
मतदान के दौरान सोनबरसा, बैरगनिया व परिहार प्रखंड के विभिन्न सीमायी इलाकों को सील करने की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि वाहनों की चेकिंग करायी जायेगी. एसएसबी के अधिकारी को नो-मेंस-लैंड में अतिक्रमण को लेकर समीपवर्ती पदाधिकारियों से विमर्श करने का निर्देश दिया.
एसपी ने मांगा सहयोग
एसपी पंकज सिन्हा ने दुर्गा पूजा व बकरीद पर्व में विधि-व्यवस्था में सहयोग के लिए नेपाल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और मुहर्रम पर्व में भी सहयोग की अपेक्षा की. महोतरी डीएम राम प्रसाद खपलिया, रौतहट दीनबहादुर घिमरे, सर्लाही डीएम दिनेश कुमार घिमरे, एसपी रविंद्र बहादुर, महोतरी एसपी राम बहादुर श्रेष्ठ, सशस्त्र बल के एसपी भूवनेश्वर प्रसाद, रौतहट एसपी गोविंद राम परिआर, सर्लाही एसपी रविंद्र बहादुर थापा व मुख्य कस्टम अधिकारी लीला प्रसाद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत खुशी हुई. नेपाल में स्वच्छ व स्वतंत्र निर्वाचन में सहयोग की जरूरत है. नेपाली अधिकारियों ने मतदान के दौरान बोर्डर सील करने, आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने, वाहन चेकिंग व अवैध हथियारों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता जतायी.
इस्ट-वेस्ट हाइवे शीघ्र
एसएसबी के उप कमांडेंट नीरज चंद ने नेपाल के अधिकारियों से नेपाल की ओर से देर रात्रि ्रके गतिविधि व हथियार की आवाजाही पर रोक लगाने को कहा. सर्लाही डीएम ने कहा कि इस्ट-वेस्ट हाइवे 25 किलोमीटर में हैं, इसे शीघ्र पूरा कराया जाये. इस पर डीएम डॉ प्रतिमा ने इसके लिए संवेदक से बात करने की बात कही. बैठक में वीरगंज में रह रहे काउंसलर, भारत कृष्ण चैन्तय व उप काउंसलर यशवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. एडीएम प्रभु राम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई.