डॉ रंजू के आवास पर घोषणा से पूर्व जश्न का माहौल सीतामढ़ी. रविवार को मतदान समाप्त होने के बाद सोमवार को प्रत्याशियों के घर पर अहले सुबह से समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. प्रत्याशियों के आवास पर समर्थक बैठ कर वोट का प्रतिशत निकाल जीत-हार का गुणा-भाग करते रहे. इस क्रम में बिहार सरकार की निवर्तमान गन्ना मंत्री सह बाजपट्टी विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी डॉ रंजू गीता के बसहा गांव स्थित आवास पर जश्न का माहौल बना हुआ था. मतगणना से पूर्व वोट का गुणा-भाग कर समर्थकों के द्वारा डॉ रंजू को अपार बहुमत से विजयी होने का दावा कर रहे थे. समर्थकों के बीच घिरी रही प्रत्याशीडॉ रंजू गीता के मीडिया प्रभारी मो अरमान अली ने बताया कि मतदान के बाद रविवार की देर रात तक समर्थकों का आना-जाना बसहा स्थित आवास पर लगा रहा. अहले सुबह से समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. सुबह पांच बजे तक सैकड़ों समर्थक आ चुका था. यह जानकारी मिलने के बाद प्रत्याशी बाहर निकली. तब से 11 बजे तक समर्थकों के बीच रही. समर्थक मो जावेद अख्तर, राकेश कुमार पिंटू, रामप्रमोद सहनी, अचलदेव पटेल, पप्पू यादव, मो गुलाब, सुरेंद्र कुमार यादव, मो अकरम अली, रामप्रवेश ठाकुर, तरन्नुम, अरबी बाबू व मंजय यादव समेत सभी प्रत्याशी को विजयी के प्रति पूरी तरह निश्चित होने का भरोसा दे रहे थे. देर शाम तक समर्थकों के आने व पक्ष में जबरदस्त मतदान होने की बधाई देते रहे.भम्रण कर आभार व्यक्त कियाइधर, रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा सोमवार को सुबह 7.30 बजे विस क्षेत्र के गयघट गांव पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों को अपना समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया. वहां से वे नाश्ता करने स्थानीय कृष्णा सिंह के आवास पर पहुंचे. वहां मौजूद ग्रामीणों को भी उन्होंने समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया. वहां के बाद वे महिसार, अथरी व बगाही रामनगर समेत अन्य गांव का भ्रमण करते हुए मुखिया गोल्डी कुमारी के आवास पर पहुंचे. वहां उनके लिए भोजन का प्रबंध किया गया था. वहां पर चुनावी विश्लेषण के बाद श्री मिश्रा की जीत को मौजूद ग्रामीणों ने सुनिश्चित बताया. इस प्रकार देर शाम तक श्री मिश्रा गांव-गांव में घूम-घूम कर अपना आभार प्रकट करते रहे. इधर सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी के आवास पर भी सुबह से समर्थकों की भीड़ लगी रही. चुनावी विश्लेषण का दौर भी चला. वे मोबाइल से फोन कर व कई गांव में जाकर समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया.
डॉ रंजू के आवास पर घोषणा से पूर्व जश्न का माहौल
डॉ रंजू के आवास पर घोषणा से पूर्व जश्न का माहौल सीतामढ़ी. रविवार को मतदान समाप्त होने के बाद सोमवार को प्रत्याशियों के घर पर अहले सुबह से समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. प्रत्याशियों के आवास पर समर्थक बैठ कर वोट का प्रतिशत निकाल जीत-हार का गुणा-भाग करते रहे. इस क्रम में बिहार सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement