प्रशासन की कोशिश रंग लायी, वोट बहिष्कार टला फोटो नंबर- 15 भंटावाड़ी गांव स्थित चचरी पुल. सीतामढ़ी. जिले के पांच प्रखंड के सात गांवों के लोगों ने विभिन्न समस्याओं का निदान नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. जिला प्रशासन की कोशिश रंग लायी है और वोट बहिष्कार का मामला टल गया है. वोटिंग के लिए प्रेरित कियाजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन को सूचना मिली थी कि सात गांव के लोग मतदान का बहिष्कार करने का मन बनाये हैं. डीएम के निर्देश पर बीडीओ व सीओ के अलावा अन्य अधिकारी संबंधित गांव के लोगों के बीच पहुंचे और यह समझाया कि वोट बहिष्कार किसी की समस्या का समाधान नहीं है. लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता को बताने के बाद लोग मतदान में हिस्सा लेने का निर्णय लिये हैं. वैसे डीएम ने मतदान का बहिष्कार करने वालों को चिह्नित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की हरी झंडी दे दी थी. चोरौत व परिहार का मामला चोरौत प्रखंड के भंटावाड़ी गांव के लोगों ने स्कूल के समीप पुल का निर्माण कराने की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. गत दिन बीडीओ व सीओ उक्त गांव में पहुंचे थे. वोटरों को यह बताया गया कि पूर्व सांसद अर्जुन राय के कोटा से ही यहां पुल स्वीकृत है. टेंडर भी हो चुका है. चुनाव बाद तेजी से काम कराया जायेगा. अधिकारियों की बातों को मान वहां के वोटरों ने मतदान करने का मन बना लिया है. इसकी पुष्टि ग्रामीण सह जिला भाजपा के महामंत्री अशोक ठाकुर ने की है. इधर, परिहार प्रखंड के खुरसाहा गांव के लोगों ने स्थानीय समस्या को ले वोट बहिष्कार करने की बात कही थी. प्रशासन व पैक्स अध्यक्ष इस्तेखार उर्फ अंजार के प्रयास से वोटर मान गये हैं और वोट करने का निर्णय लिये हैं. रीगा के दोहरा गांव का मामला रीगा प्रखंड के दोहरा गांव के लोगों ने बूथ के स्थान परिवर्तन के विरोध में वोट बहिष्कार की बात कही थी. अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण मान गये हैं और वोट करने का निर्णय लिया है. पूर्व मुखिया मुरारी शर्मा ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद बूथ का स्थान परिवर्तन नहीं किया गया है. नहीं लिये परची, करेंगे बहिष्कार इधर, रून्नीसैदपुर प्रखंड के वयना गांव के लोग गांव में बूथ नहीं बनाये जाने के विरोध में वोट बहिष्कार के अपने निर्णय पर अब भी अड़े हुए हैं. वोटरों ने मतदाता परची लेने से इनकार कर दिया है. परची देने गये कर्मी बैरंग लौट आये. बता दें कि उक्त गांव में करीब 675 वोटर है. बथनाहा प्रखंड का मामला बथनाहा प्रखंड के सुपैना गांव के लोगों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. इसकी खबर मिलने पर बीडीओ ने डीएम को सूचना दी. डीएम के निर्देश पर जिला से गये अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण वोट बहिष्कार का इरादा त्याग दिये हैं. बहिष्कार के निर्णय पर अड़ेहरनहिया व जलसी गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा अवैध वसूली किये जाने के विरोध में मतदान से अलग रहने का निर्णय लिया था. उक्त गांव के लोग अब भी अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं. सिरसियां गांव के वोटरों ने भी सिंचाई की सुविधा के लिए वोट बहिष्कार की बात कही थी. इस बात पर अब भी वोटर अड़े हुए हैं. चिड़ैया गांव के लोगों ने भी मतदान से अलग रहने की बात कही है.
BREAKING NEWS
प्रशासन की कोशिश रंग लायी, वोट बहष्किार टला
प्रशासन की कोशिश रंग लायी, वोट बहिष्कार टला फोटो नंबर- 15 भंटावाड़ी गांव स्थित चचरी पुल. सीतामढ़ी. जिले के पांच प्रखंड के सात गांवों के लोगों ने विभिन्न समस्याओं का निदान नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. जिला प्रशासन की कोशिश रंग लायी है और वोट बहिष्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement