शांतिपूर्ण मतदान के लिए छ: जोन में बांटा गया जिला शिवहरफोटो. एसई-2 प्रेसवार्ता करते डीएम शिवहर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने बताया कि जिला को शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जोन में बांटा गया है. वहीं कुल दो सुपर जोन बनाये गये हैं. डुमरी कटसरी व तरियानी प्रखंड को एक जोन बनाया गया है. इसकी जिम्मेवारी एडीएम मनन राम को सौंपी गयी है. वही अन्य तीन प्रखंड शिवहर,पिपराही व पुरनहिया को मिलाकर दूसरा जोन बनाया गया है. इसकी जिम्मेवारी डीडीसी इंदु सिंह को सौंपी गयी है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला को 29 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं 92 पेट्रोलिम मजिस्ट्रेट,29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट व 14 क्यू आर टी की तैनाती की गयी है. चुनाव के दौरान सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गयी है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. प्रत्येक बूथों पर अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पुल पुलिया के पास भी जवान तैनात किये गये हैं. 25 कोबरा गश्ती दल को बाइक से गश्ती करेंगे. वही 60 बाइक फोर्स भी शांतिपूर्ण चुनाव हेतु सड़कों पर मार्च करेंगे. कहा कि हेलीकॉप्टर की निगहबानी में चुनाव होगा. एक मुजफ्फरपुर और एक फतुहां से शिवहर जिला के लिए आयेगा. जिले में ड्रोन से भी नजरों में होगा. अगले 48 घंटे में अगर कोई भी गतिविधि आचार संहिता के विरूद्ध पायी गयी, तो उसका खैर नही है. चुनाव के पल पल की जानकारी वे स्वयं लेते रहेंगे. किसी भी तरह गैरकानूनी गतिविधि को बरदास्त नहीं किया जायेगा. कहा कि एक प्रत्याशी तीन गाड़ी का ही इस्तेमाल कर सकेगा. मतदान सात बजे सुबह से तीन बजे तक ही होगा. प्रथम मतदाता को टोपी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण मतदान के लिए छ: जोन में बांटा गया जिला शिवहर
शांतिपूर्ण मतदान के लिए छ: जोन में बांटा गया जिला शिवहरफोटो. एसई-2 प्रेसवार्ता करते डीएम शिवहर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने बताया कि जिला को शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जोन में बांटा गया है. वहीं कुल दो सुपर जोन बनाये गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement