सीतामढ़ी/सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने मंगलवार को परिहार के बराही गांव के पास से तस्करी का कपड़ा जब्त किया है. जब्त कपड़े का मूल्य 28 हजार आंकी गयी है, जिसे भिट्ठामोड़ कस्टम को सौंप दिया गया. सुरसंड कंपनी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि भारतीय क्षेत्र से तस्कर उक्त कपड़ा का गट्ठर लेकर नेपाल की ओर जा रहे थे.
जवानों के रोकने पर वह पिलर संख्या-304/5 के पास गट्ठर फेंक कर भाग निकला. कार्रवाई में जवान सुखबीर सिंह, दिनेश कुमार, रवि प्रसाद, सुनील पटेल, कन्हैया लाल शामिल थे. मालूम हो कि सोमवार को जवानों ने इसी सीमा क्षेत्र से एक ट्रैक्टर पर लदा बालू व सीमेंट जब्त किया था.