18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव को ले डीएम ने किया दौरा

विस चुनाव को ले डीएम ने किया दौरा फोटो नंबर- 35 मुसहरी टोल में मौजूद डीएम व अन्य. सोनबरसा. विस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने एवं हर वर्ग के लोग निर्भीक होकर मतदान करे, को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से कार्यक्रम चलाये जाने के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन […]

विस चुनाव को ले डीएम ने किया दौरा फोटो नंबर- 35 मुसहरी टोल में मौजूद डीएम व अन्य. सोनबरसा. विस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने एवं हर वर्ग के लोग निर्भीक होकर मतदान करे, को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से कार्यक्रम चलाये जाने के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने वोटरों से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने दलकावा, मुसहरी टोल, जयनगर, कचहरीपुर व पठनपुरा आदि गांवों के महादलितों से मिल कर उन्हें वोटिंग के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पूछा कि वोट को लेकर कोई धमकी या प्रलोभन तो नहीं दे रहा है? इस पर जयनगर के कुलदीप मांझी व नथुनी मांझी ने उन्हें बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. न तो किसी से धमकी मिली है और न ही प्रलोभन. डीएम ने मध्य विद्यालय पटेल नगर व प्रावि बसतपुर में स्थापित बूथ के साथ ही शौचालय, बिजली, पेयजल व एमडीएम शेड का भी जायजा लिया. दोनों स्थानों पर उक्त सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पायी गयी. मौके पर कामिनी देवी व सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें