18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल में दिखेगा नेपाली मंदिर का लूक

पूजा पंडाल में दिखेगा नेपाली मंदिर का लूक फोटो-4 श्री विनोद समिति का पंडालनगर में पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रुपपंडाल को नंबर वन बनाने की कोशिश में जुटे सदस्यबेहतर पंडाल के लिए पुरस्कृत हो चुका है श्री विनोद समितिसीतामढ़ी. नगर में मां दुर्गा के पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने का […]

पूजा पंडाल में दिखेगा नेपाली मंदिर का लूक फोटो-4 श्री विनोद समिति का पंडालनगर में पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रुपपंडाल को नंबर वन बनाने की कोशिश में जुटे सदस्यबेहतर पंडाल के लिए पुरस्कृत हो चुका है श्री विनोद समितिसीतामढ़ी. नगर में मां दुर्गा के पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने का काम अब अंतिम चरण में हैं. कहीं नेपाली मंदिर का लूक दिखाने की कोशिश है तो कहीं मां वैष्णो देवी के गुफा की झलक देखने को मिलेगा. इस बार शहर में आधुनिक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है. गांधी चौक स्थित श्री विनोद समिति ने आकर्षक प्रतिमा के साथ-साथ पूजा पंडाल को नेपाली मंदिर का लूक दिया है. पूरे पंडाल को प्लाई से जोड़ कर रंगरोगन किया गया है, जिसे देख कर मंदिर की वास्तविक तसवीर उभर रही है. श्री विनोद समिति का गठन वर्ष 1962 में किया गया था, तब से शहर में अलग तरह के आयोजन की उसकी कोशिश रही है. कई बार बेहतर पूजा पंडाल के लिए प्रशासन द्वारा पुरस्कार भी प्राप्त किया है. समिति के अध्यक्ष संजय कुमार महाजन, सचिव दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष रवि कुमार, कोषाध्यक्ष धु्रव कुमार, सदस्य सुनील कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य लोग पूरी व्यवस्था को नंबर वन बनाने में जुटे हैं. घरों व दुकानों के ऊपर रंगीन रोशनी कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने रविवार को बताया कि पिछले वर्ष पूजा का पूरा बजट छह लाख का था. इस बार साढ़े सात लाख से ऊपर खर्च होने का अनुमान है. खर्च व्यक्तिगत व चंदा के माध्यम से जुटाया जा रहा है. पूजा पंडालों के आसपास के बड़े हिस्से में लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है. आसपास के घरों व दुकानों को भी रंगीन बल्ब से सजाया गया है. गुफा होकर दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालुवहीं कोट बाजार डॉ अमरनाथ गुप्ता के क्लिनिक के पास विक्राल पूजा समिति सह अखाड़ा में गुफा होकर लोग मां काली का दर्शन कर सकेंगे. पूजा पंडाल को अंतिम रुप देने की तैयारी की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिदेव झा, प्रमोद दास, विशाल कुमार, पिंटू कुमार, धीरज कुमार, छोटू पासवान ने बताया कि 19 अक्तूबर को 11 सौ कुंवारी कन्याओं द्वारा बेल पूजन के लिए विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. नौवीं तिथि को पूजा समिति द्वारा पांच से छह सौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जाता है. वर्ष 2012 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कोषाध्यक्ष त्रिदेव ने बताया कि पिछले वर्ष पूजा का पूरा खर्च एक लाख 30 हजार का था, जो इस बार एक लाख 70 हजार का है. पंडाल को प्राकृतिक रुप देने का प्रयासगणेश सिनेमा रोड स्थित महाशक्ति मां अंबिका पूजा समिति द्वारा प्रतिमा के अलावा पूजा पंडाल को अत्याधुनिक रोशनी से सजाने की तैयारी की है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकरे, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, सुजीत कुमार, बबलू कुमार, बिट्टु कुमार, शानु कुमार, विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष पूजा का पूरा खर्च दो लाख बैठा था. इस बार सवा दो लाख से अधिक खर्च का अनुमान है. लाइटिंग के अलावा पूजा पंडाल को प्राकृतिक रुप देने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें