21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकीर्तन से गुंजायमान रहा फुलकाहां गांव

संकीर्तन से गुंजायमान रहा फुलकाहां गांव फोटो. एसइ -1 मां की मूर्ती.एसइ-2 मड़वा. एसई-3 संकीर्तन करते भक्तगण.शिवहर. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां गांव में मां दुर्गा के पूजन की परंपरा करीब 32 वर्ष पुरानी है. गुरुवार को मां दुर्गा की पूजा के लिए पूजनस्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. रंग-बिरगें परिधानों […]

संकीर्तन से गुंजायमान रहा फुलकाहां गांव फोटो. एसइ -1 मां की मूर्ती.एसइ-2 मड़वा. एसई-3 संकीर्तन करते भक्तगण.शिवहर. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां गांव में मां दुर्गा के पूजन की परंपरा करीब 32 वर्ष पुरानी है. गुरुवार को मां दुर्गा की पूजा के लिए पूजनस्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. रंग-बिरगें परिधानों में सजे महिलाओं, बच्चों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ माता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व दुर्गा शप्तशती के पाठ से पूरा गांव भक्ति रस में सराबोर होता रहा. यादव टोल निवासी कृष्णनंदन राय व पूजा समिति के कोषाध्यक्ष मोहन पटेल बताते हैं कि करीब 32 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुखिया बिजली सिंह पूजा की शुरूआत करायी थी. तब से अब तक ग्रामीण श्रद्धा व भक्ति के साथ मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना करते रहे हैं. इस वर्ष भी धूमधाम से पूजा की जा रही है. लेकिन मेला के दौरान इस वर्ष नाच की व्यवस्था नहीं रहेगी. वहीं मड़वा का निर्माण किया गया है. इसके अलावा संकीर्तन मंडली ही भक्ति गीतों को गाकर लोगों के हृहय में मां की भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर रहे हैं. आचार्य रंजय मिश्र व पुजारी विनोद कुंवर मां की भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना कर रहे हैं. भिखारी सिंह व अन्य कलाकार भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार की देखरेख में पंडाल का निर्माण कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें