60 फीट का भव्य पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र फोटो नंबर-7, पूजा स्थल पर मौजूद समिति के अध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय से सटे सीमरा चौक पर न्यू नवयुवक दुर्गापूजा समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गापूजा की तैयारी उत्साह के साथ कर रही है. पूजा समिति के सदस्यों को सीमरा व परसपट्टी के अलावा पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होता है. समिति सदस्यों ने पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष चौकस है. महिलाओं को दर्शन करने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर समिति सदस्य बैठक कर रणनीति बना चुके है. पूजा का बजट 2.5 लाखसमिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद यादव व सचिव अमित कुमार सिंह बताते है कि इस दफा पूजा में 60 फीट का भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. जिसकी लागत 90 हजार रुपया है. इसी प्रकार आधुनिक लाइट व साउंड की भी व्यवस्था की गयी है. पूजा स्थल के अलावा आसपास के पेड़-पौध पर झालर लगा कर लाइट लगा कर जगमग करने की योजना है. मुरादपुर व विश्वनाथपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क के दोनों किनारे लाइट की व्यवस्था की जायेगी. बाल कलाकार राजकुमार बना रहे मूर्ति सदस्य शंभू कुमार, सोनु कुमार साह, राकेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की, कुंज बिहारी, कमोद कुमार, मनोज दास व सरपंच रामाश्रय पासवान बताते है कि मूर्ति का निर्माण ग्रामीण सह बाल कलाकार राजकुमार बना रहे है. राजकुमार की कलाकारी से अवगत होने के कारण ग्रामीणों को पूरा भरोसा है कि इस दफा भी मूर्ति आकर्षक व सजीव दिखने वाली लगेगी. 5 हजार का बजट पहुंचा 2.5 लाखसरपंच रामाश्रय पासवान बताते है कि सीमरा चौक पर 1982 से पूजा लगातार होती आ रही है. दुर्गापूजा को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना रहता है. गांव के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है. महंगाई के कारण पूजा का बजट 5 हजार से बढ़ कर 2.5 लाख पहुंच गया है. बताते है कि पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव राय के अलावा जगदीश राय, रामदयाल भगत, रामाश्रय पासवान, स्व रामवृक्ष पासवान, अवधेश लाल कर्ण, विश्वनाथ झा, किशोरी झा, रामश्रेष्ठ राय व रामाश्रय साह समेत अन्य ने पूजा का आरंभ किया था, तब से निरंतर पूजा का आयोजन किया जाता है. बताया कि आगामी 18 अक्तूबर को 651 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी.
BREAKING NEWS
60 फीट का भव्य पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र
60 फीट का भव्य पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र फोटो नंबर-7, पूजा स्थल पर मौजूद समिति के अध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय से सटे सीमरा चौक पर न्यू नवयुवक दुर्गापूजा समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गापूजा की तैयारी उत्साह के साथ कर रही है. पूजा समिति के सदस्यों को सीमरा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement