पैक्स अध्यक्ष की डीएम से शिकायत
सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के सिरौली द्वितीय पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह रामनगरा के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को ले रामनगरा वार्ड नंबर चार निवासी, अरुण सिंह, सविला खातून, जरीना खातून, मो सनाउल्लाह, राम सोमारी देवी व मुकेश कुमार की पत्नी माला देवी समेत अन्य ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है.
उनका आरोप है कि उक्त दुकानदार द्वारा किसी माह सभी कार्डधारियों को केरोसिन व खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. गत सितंबर माह में 27 को मात्र एक दिन खाद्यान्न का वितरण किया गया.
कुछ उपभोक्ता खाद्यान्न ले पाये. अगले दिन से दुकान बंद कर दिया गया. बाद में एक अक्तूबर को जाने पर कहा गया कि खाद्यान्न का वितरण हो चुका है. उन्होंने डीएम से मामले की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.