नानपुर : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांव में नवरात्र के प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसी क्रम में भेटुआ गांव में 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
इस दौरान शोभायात्रा भगवती स्थान स्थित पूजास्थल से चल कर डोरपुर चौक होते हुए महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब से कलश भर कर पुन: पूजास्थल पर पहुंची.
शोभायात्रा में शामिल कन्याएं व सदस्यों द्वारा मां लगायी जा रही मां के जयकारे गूंज रही थी. शोभायात्रा में आचार्य मिथिलेश ठाकुर, मुख्य यजमान गोविंद झा, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवकांत झा, सचिव रामू कुमार झा, कोषाध्यक्ष राजन कुमार झा व व्यवस्थापक मृत्युंजय झा समेत अन्य मौजूद थे.