23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे के पीछे भी होता है एक चेहरा : डीएम

सुरसंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित नागरिक सुविधा केंद्र भवन में रविवार को चुनाव, दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक डीएम राजीव रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान डीएम ने बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं करने, दूसरे की भावना का कद्र करने, रूट व समय का पालन करने, अनुशासित रहने […]

सुरसंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित नागरिक सुविधा केंद्र भवन में रविवार को चुनाव, दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक डीएम राजीव रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

इस दौरान डीएम ने बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं करने, दूसरे की भावना का कद्र करने, रूट व समय का पालन करने, अनुशासित रहने व गड़बड़ी करने वालों के बारे में तुरंत सूचना देने को कहा.

नियम की अनदेखी पर कार्रवाई एसपी हरिप्रसाद एस ने ऊंची आवाज में डीजे नहीं बजाने, लाइसेंस लेने, टाइम, रूट व डेट का शत-प्रतिशत पालन करने, कानून हाथ में न लेने की बात कही. यह चेतावनी दी कि नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

दुर्गा पूजा समिति के सचिव राकेश तिवारी ने पूजा के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ाने, नशा बंदी, पूजा स्थल मार्ग में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने व ट्रांसफॉर्मर बदलने समेत 12 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा.

डीएम ने उसी दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता को ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया. मनोज के नाम का समर्थन खासपट्टी गांव के जलालुद्दीन अंसारी ने मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार व्याहुत का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन डीएम, एसपी व अन्य ने ताली बजा कर किया.

डीएम रौशन ने इसे बेहतर पहल बताया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, सीएस डॉ डीएम मल्लिक, एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी पंकज कुमार, बीडीओ पीके दीक्षित, सीओ सुधांशु शेखर, इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार, मुखिया शोभित राउत, वीरेंद्र ठाकुर, पूरन साह, राम स्वार्थ राय, रास नारायण यादव व मिथिलेश राणा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें