रुन्नीसैदपुर : जिला प्रशासन के आदेश के अलोक में रविवार को स्थानीय सीओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मोरसंड बाजार व प्रखंड कार्यालय से लेकर टौल प्लाजा तक एनएच 77 के दोनों किनारे बुलडोजर से अवैध झोपड़ी व दुकानों को हटाया गया.
सीओ श्री कुमार ने बताया कि पार्किंग स्थल को छोड़ कर सड़क पर पाए जाने वाली टेम्पो समेत सभी वाहनों से अभियान चला कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई सोमवार से शुरु किया जाएगा. साथ ही अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर शख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.