सीतामढ़ी : दुर्गापूजा को लेकर शहर से गांव तक कोलाहल शुरू हो गया है. तमाम पूजा समितियों की पूजा की तैयारी चरम पर है. पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए पूजा पंडालों को आकर्षक रूप देने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है.
आइए जानते हैं कि इस बार प्रताप नगर का मां गौरी पूजा समिति श्रद्धालुओं के लिए क्या कुछ इंतजाम किया है. पूजा समिति के संयोजक मधुरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष शिंकु सिंह, सचिव रिषिकेश कुमार व कोषाध्यक्ष चंदन झा आदि लोगों ने बताया कि पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी.
तब से लगातार पूजनोत्सव का आयोजन भव्य तरिके से होता आ रहा है. इस बार श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए आकर्षक पंडाल व मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है.
दरभंगा का मूर्तिकार कमलेश पंडित महिषामर्दनी रूप का आकर्षक मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटा है. वहीं कोलकाता का मशहूर काली मंदिर के तर्ज पर खूबसूरत पंडाल निर्माण को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बताया कि गत वर्ष पूजा समिति को करीब 4 लाख का बजट आया था. वहीं आधुनिकता के कारण इस बार करीब 5.50 लाख खर्च आने की उम्मीद है. बताया कि पूजनोत्सव को विधिवत संपन्न कराने के लिए आचार्य के रूप में पंडित संजीव झा को जिम्मेदारी दी गयी है.