सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सभी सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, डीडीसी, एडीएम व एसडीओ को अपने कार्यालय के सूचना पट के माध्यम से निर्वाचन कार्य की जानकारी देने को कहा गया. इसके लिए किसी कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी करने को कहा गया.
डीएम ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले योग्य व्यक्तियों का आवेदन अभिलेख में दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एक नवंबर 13 को अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची बनाया जा रहा है. वैसे व्यक्ति ही मतदाता बनने के योग्य होंगे जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निवासी होने के साथ ही अहर्ता तिथि से तीन वर्ष पूर्व स्नातक पास होंगे. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अहर्ता तिथि से तीन वर्ष पूर्व से उच्चतर विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षण कार्य से जुड़े हो, वे प्रखंड कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. बता दें कि स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के निर्वाची पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं.
विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को 25 अक्तूबर तक निष्पादित करने को कहा गया. डीएम ने कहा कि बीएलओ के रूप में किसी आंगनबाड़ी सेविका के पति कार्य करते पाये गये तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके पर डीडीसी मनोज कुमार सिंह, तीनों एसडीओ व प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एसके झा भी मौजूद थे.