17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल-भारत मैत्री संघ ने निकाली शांति रैली

नेपाल-भारत मैत्री संघ ने निकाली शांति रैलीफोटो-29 धोती जुलूस में शामिल लोग, 30 व 31 गौर की जुलूस में शामिल महिला व पुरुष– नेपाल में मधेश आंदोलन 56 वें दिन भी जारी– आंदोलन के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियानबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन गुरुवार को 56 वें दिन भी जारी रहा. नेपाल-भारत मैत्री […]

नेपाल-भारत मैत्री संघ ने निकाली शांति रैलीफोटो-29 धोती जुलूस में शामिल लोग, 30 व 31 गौर की जुलूस में शामिल महिला व पुरुष– नेपाल में मधेश आंदोलन 56 वें दिन भी जारी– आंदोलन के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियानबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन गुरुवार को 56 वें दिन भी जारी रहा. नेपाल-भारत मैत्री संघ के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने रौतहट जिला मुख्यालय गौर में शांति रैली निकाली. मधेश के सभी मांगों को पूरा करो, नेपाल भारत मैत्री संघ जिंदाबाद आदि नारे लिखी तख्ती को लेकर पूरे शहर का परिभ्रमण कर नो-मेंस लैंड पहुंचा, जहां मधेशी मोरचा के नेता व कार्यकर्ता पिछले 14 दिनों से अनशन, धरना व नाकेबंदी कर रहे हैं. संघ के कार्यकर्ताओं ने आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाया. शांति रैली में बैरगनिया के बुद्धिजीवियों के अलावा विभिन्न संगठन के लोग व पत्रकार शामिल थे. उधर संघीय मधेशी मोरचा द्वारा आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. उक्त अभियान गौर के क्रांति द्वार व मधेशी क्रांति चौक पर चलाया गया. मोरचा नेता शंभु गिरी ने बताया कि अभियान के पहले दिन दो हजार लोगों ने हस्ताक्षर किया. मौके पर मुरलीधर चौधरी, शंकर राय यादव, रुप नारायण दूबे, मो अरशद, किशोर कुमार सिंह, धनंजय मिश्र, ओली मोहम्मद, दीपक यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. — कार्यकर्ताओं से झड़प, स्थिति तनावपूर्णवहीं चंद्रनिगाहपुर में मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं के धोती जुलूस का स्थानीय पहाड़ी मूल के लोगों द्वारा विरोध किया गया. जुलूस में दोनों पक्षों के बीच जम कर झड़प हुई. स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. विरोध में मधेशी मोरचा के कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये. धरना देनेवालों में शेख जमशैद, अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें