बेलसंड, सीतामढ़ीः थाना क्षेत्र के मधकौल घाट के समीप बागमती नदी की धारा में शुक्रवार को नाव पलटने से एक की डूब कर मौत हो गयी. वहीं नाव पर सवार 14 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. मृतक मो हफीज (45) खोट्टा गांव का रहनेवाला था. नाव पर सवार सभी यात्री घास काटने गये थे. नाविक की गैर मौजूदगी में उस पर सवार लोग अपने ही नाव खेव कर ले जा रहे थे.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर तरियानी बीडीओ विनय कुमार सरस, सीओ सुनील कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मुखिया मो नेहाल ने बताया कि डूबे व्यक्ति का शव निकालने के लिए गोताखोर को लगाया गया है. दुर्घटना की सूचना बेलसंड थाना पुलिस को भी दी गयी है. जानकारी के अनुसार मो हफीज समेत अन्य ग्रामीण घाट पर रखी नाव पर सवार हो गये. घाट पार करने के बाद तेज धार में नाव संतुलन खोने के बाद पलट गयी. अन्य सवार तो किसी प्रकार तैर कर बाहर आ गये, लेकिन हफीज डूब गया.