Advertisement
रून्नीसैदपुर में ट्रक की ठोकर से छात्र की मौत
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गइघट गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार को नौ वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-77 को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ नीरज आनंद, थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सअनि उमाकांत […]
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गइघट गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार को नौ वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-77 को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ नीरज आनंद, थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सअनि उमाकांत सिंह व केएम यादव के अथक प्रयास के बाद जाम समाप्त हुआ.
क्या है मामला: स्थानीय लोगों के अनुसार थुम्मा कश्यप टोला निवासी राम एकबाल दास का 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार अपनी साइकिल से ट्यूशन पढ़ने रून्नीसैदपुर जा रहा था. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने पंकज को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर हीं पंकज की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो रहा था. जिसका ग्रामीणों ने पीछा किया.
पीछा करते देख ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष ने जाम समाप्त करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के तहत 20 हजार रुपया प्रदान किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement