सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड के मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों (एएसवी) ने प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय, मधुवन के समीप स्थानीय विधायक सह गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता का घेराव किया. इस दौरान एएसवी जुलूस के साथ अपनी नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी मांगों के प्रति सरकार पर दबाव बनाने की बात कर रहे थे. मंत्री को बताया गया कि अगर उनकी मांग 10 दिनों के अंदर पूरी नहीं की गयी तो विधानसभा चुनाव से पूर्व घर-घर दस्तक देकर आम लोगों से जदयू सरकार की बुराईयों का खुलासा करते हुए वोट बहिष्कार करने की अपील करेंगे. — विधायकों के प्रति नाराजगी सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने मंत्री से कहा कि वे लोग अपनी मांगों के समर्थन में गत एक जुलाई को भाई दिनेश के नेतृत्व में बापूधाम मोतिहारी से पद यात्रा कर आठ जुलाई को पटना पहुचे, पर वहां एक भी विधायक व मंत्री उनलोगों का हालचाल तक पूछने नहीं आये, जिसका असर वे लोग आगामी विस चुनाव में दिखायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला मंत्री राकेश कुमार झा ने बताया कि जुलूस में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार यादव, रवींद्र कुमार यादव, गगनदेव कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, हरेंद्र कुमार, श्याम कुमार साह व गुड्डू रंगीला समेत जिले के कई प्रखंड से आये दर्जनों एएसवी शामिल थे.
BREAKING NEWS
एएसवी ने गन्ना मंत्री का किया घेराव
सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड के मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों (एएसवी) ने प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय, मधुवन के समीप स्थानीय विधायक सह गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता का घेराव किया. इस दौरान एएसवी जुलूस के साथ अपनी नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी मांगों के प्रति सरकार पर दबाव बनाने की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement