फोटो नंबर-13, चयनित खिलाड़ी अभिषेक सीतामढ़ी : आगामी 25 से 30 जुलाई तक डिंडीगुल, तमिलनाडु में होने वाले 38 वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बिहार टीम में जिले के खिलाड़ी अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि विगत पांच जुलाई को को मनेर पटना में आयोजित राज्यस्तरीय चयन शिविर में अभिषेक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन बिहार टीम में किया गया है. चयन के साथ अभिषेक जिले के एक ऐसे खिलाड़ी हो गये है, जो किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. — परसौनी निवासी मेथूर राम का पुत्र है अभिषेकअभिषेक जिले के परसौनी थाना अंतर्गत हीरा कन्हौली निवासी मेथुर राम का पुत्र व केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहारा के 10 वीं कक्षा के छात्र हंै.अभिषेक के चयन पर जिला संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पूर्व विधान पार्षद मो शाकिर हुसैन, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक दिलीप वर्मा, शारीरिक शिक्षक अरविंद पांडेय, मनोज यादव, मो इसरारूल हक, पप्पू, प्रो राजकुमार गुप्ता, सरोज कुमार, धनंजय कुमार, सतीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
BREAKING NEWS
खुशखबरी : बिहार टीम के लिए अभिषेक का चयन
फोटो नंबर-13, चयनित खिलाड़ी अभिषेक सीतामढ़ी : आगामी 25 से 30 जुलाई तक डिंडीगुल, तमिलनाडु में होने वाले 38 वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बिहार टीम में जिले के खिलाड़ी अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि विगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement