— सुप्पी सहायक थाना के हरपुर पीपरा गांव की घटना– घटनास्थल से खून से सना गंड़ासा बरामद, शव की शिनाख्त नहीं– देर रात में हत्या की आशंका, ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएंसुप्पी : सहायक थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह हरपुर पीपरा गांव स्थित सरेह से एक 35 वर्षीय युवक का छत-विक्षत शव बरामद किया है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से 20 फिट की दूरी पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना धारदार गंड़ासा बरामद किया है. शव के पास मृतक का जिंस का पैंट फेंका हुआ मिला है, जिस पर खून का धब्बा है. मृतक हाफ पैंट व सर्ट पहना था. उसके जंघा व गरदन पर गहरा जख्म है. — मृतक के शरीर पर कई जगह जख्मशरीर के कई भागों पर भी जख्म का निशान पाया गया है, जिससे इसकी भी आशंका है कि हत्या से पूर्व उसकी काफी पिटाई की गयी है. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने अगवा करने के बाद युवक की यहां हत्या कर शव फेंक दिया है. — गमछा से बंधा था मृतक का मुंहमृतक के मुंह को गमछा से बांधा गया था. युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने देर रात हीं हत्या को अंजाम दिया है. स्थानीय ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गरम है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
BREAKING NEWS
युवक की हत्या कर शव फेंका
— सुप्पी सहायक थाना के हरपुर पीपरा गांव की घटना– घटनास्थल से खून से सना गंड़ासा बरामद, शव की शिनाख्त नहीं– देर रात में हत्या की आशंका, ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएंसुप्पी : सहायक थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह हरपुर पीपरा गांव स्थित सरेह से एक 35 वर्षीय युवक का छत-विक्षत शव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement