17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज की समस्या से नगरवासी परेशान

— बार-बार के शिकायत पर नहीं सुन रहे अधिकारी पुपरी : बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाके में प्रतिदिन 20 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा बेमानी साबित हो रहा है. वर्षों पूर्व लगाये गये विद्युत पाल व तार जर्जर होकर अक्सर गिर जाता है. इसकी मरम्मत में चार से सात […]

— बार-बार के शिकायत पर नहीं सुन रहे अधिकारी पुपरी : बिजली विभाग की लापरवाही से सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाके में प्रतिदिन 20 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा बेमानी साबित हो रहा है. वर्षों पूर्व लगाये गये विद्युत पाल व तार जर्जर होकर अक्सर गिर जाता है. इसकी मरम्मत में चार से सात दिन तक लग जाता है. नगर के कई वार्ड में लकड़ी बांस व लकड़ी के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. वार्ड नंबर पांच, आठ, नौ, दस व ग्यारह में कई खंभा टूट कर गिर गया है. बरसात के समय जर्जर तारों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. — नहीं आते लाइन मैनस्थानीय लोगों का कहना है कि बांस-बल्ला के सहारे बिजली की जार जाने से अक्सर लाइन में खराबी आती रहती है. बुलाने पर भी लाइन मैन नहीं आते हैं, लिहाजा अक्सर निजी मिस्त्री को बुला कर लाइन ठीक कराना पड़ता है. जेनरेटन संचालक, लाइन मैन व विभागीय अधिकारी के आपसी मेल से शाम से रात के 10 बजे तक विद्युत की आपूर्ति नहीं होती है, जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. — बनी हुई है लो वोल्टेज की समस्यालोगों का कहना है कि सबसे दुखद बात यह है कि चाहे जितनी देर बिजली रहती है, लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. बार-बार के शिकायत पर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया है. अगर 10 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षद शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें