सीतामढ़ीः शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज के परिसर में रविवार को छात्रों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रत्येक माह रूम किराया में मकान मालिकों के द्वारा वृद्धि व बस मालिकों के द्वारा छात्रों को रियायती दर नही दिये जाने का विरोध किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा उचित निर्णय नही लिये जाने पर 30 सिंतबर को कॉलेज से पैदल मार्च करते हुए छात्र कारगिल चौक पहुंचेंगे.
वहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जायेगा. बैठक में सुनील कुमार कुशवाह, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार यादव, कौशल कुमार, विकास कुमार, अवधेश यादव, प्रमोद कुमार पासवान, सचिन कुमार, साजन कुमार, रंजन कुमार सुनील कुमार, अमित यादव, रूपेश कुमार, रामप्रवेश यादव, रामईश्वर कुमार,अमरनाथ कुमार व काली यादव समेत अन्य मौजूद थे.