21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में कानून का राज : राहुल

— युवा जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में परचा पर चर्चा कार्यक्रम– विभिन्न गांवों में चौपाल लगा किया सरकार की उपलब्धियों का बखानसीतामढ़ी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जदयू : परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुप्पी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम […]

— युवा जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में परचा पर चर्चा कार्यक्रम– विभिन्न गांवों में चौपाल लगा किया सरकार की उपलब्धियों का बखानसीतामढ़ी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जदयू : परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुप्पी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में नरहा, नरकटिया, कंसारा, ननकार सिमरदह, घरवारा, ससौला समेत अन्य गांवों में चौपाल लगा कर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाएं, जिसमें युवा के साथ-साथ समाज के दलित, गरीब, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, छात्र, छात्राएं, महिला समेत सभी लोगों को लाभ हो, इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा कर जनता से वोट मांगा था, उसे पूरा किया. उन्होंने राज्य में कानून का राज स्थापित किया. आज लोग रातों में सड़कों पर महफूज घूमते हैं. छात्राओं को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति देकर शिक्षा देने का काम किया. महिलाओं को आरक्षण देकर घर से बाहर निकल कर मर्दों के साथ कदम ताल कर चलने का अधिकार दिया. भाजपा के लोग तरह-तरह का अनर्गल आरोप लगाते फिर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें