18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के प्रशिक्षण के साथ महत्व बताया

रीगा. विश्व योग दिवस पर मुखिया संघ व फुटबॉल क्लब द्वारा फुटबॉल मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पतंजलि योग समिति के महामंत्री हरिनाथ मंडल, दिनेश कुमार, एसएसबी अधिकारी रामविलास बैठा ने लोगों को योग का प्रशिक्षण देने के साथ हीं योग का महत्व भी बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व […]

रीगा. विश्व योग दिवस पर मुखिया संघ व फुटबॉल क्लब द्वारा फुटबॉल मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पतंजलि योग समिति के महामंत्री हरिनाथ मंडल, दिनेश कुमार, एसएसबी अधिकारी रामविलास बैठा ने लोगों को योग का प्रशिक्षण देने के साथ हीं योग का महत्व भी बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख लक्ष्मी यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मणि भूषण राय, रामजी मंडल, सुरेश कुमार व अंशु ने संयुक्त रूप से किया. योग शिक्षक हरिनाथ ने लोगों को बताया कि प्रतिदिन सुबह में शौच के बाद एक घंटा योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. बैरगनिया : योग दिवस पर स्थानीय एसएसबी कैंप में जवानों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सहायक सेनानायक राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम आजाद व जवान सोमवीर समेत अन्य मौजूद थे. माई स्थान, बैरगनिया स्थित डिस्कॉवरी स्कूल में योग के प्रशिक्षण के दौरान दीपलाल बाघेला, रामा पासवान व कुमारी रंजीता समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स में :- विश्व योग दिवस पर प्रशिक्षण पुरनहिया : सोनौल सुलतान हाई स्कूल में एनसीसी के 100 छात्र-छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर का उद्घाटन प्रमुख पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुखिया इंद्रजीत पासवान, सुरेंद्र चंद्र, भरत कुमार, कुमार नरेंद्र सिंह, प्रधान शिक्षक लालबाबू राउत व योग शिक्षक संतोष ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें