फोटो-17 शव का जायजा लेते मेहसौल ओपी प्रभारी, 18 सीता सेतु के नीचे शव देखते लोग– नगर के सीता सेतु पुल के नीचे शव बरामद– मृतका के कपाल और बायें आंख पर गहरा जख्म– दुष्कर्म के बाद महिला के हत्या की जतायी जा रही आशंका– नगर थानाध्यक्ष ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा पता– शव की पहचान करने में जुटी पुलिस, चौकीदार के बयान पर यूडीसीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड सीता सेतु के नीचे बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला(26-27 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपराधियों द्वारा उक्त महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को फेंके जाने की आशंका है. सूचना मिलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद एवं मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है. मृतका के कपाल व बायें आंख पर गहरा जख्म का निशान पाया गया है. वह हरा सलवार व भूरा रंग की समीज पहन रखी थी. स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चलेगा. फिलहाल शव के पहचान की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में चौकीदार के बयान पर यूडी दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
महिला की हत्या कर शव फेंका
फोटो-17 शव का जायजा लेते मेहसौल ओपी प्रभारी, 18 सीता सेतु के नीचे शव देखते लोग– नगर के सीता सेतु पुल के नीचे शव बरामद– मृतका के कपाल और बायें आंख पर गहरा जख्म– दुष्कर्म के बाद महिला के हत्या की जतायी जा रही आशंका– नगर थानाध्यक्ष ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा पता– […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement