फोटो नंबर- 4 जब्त गाय के साथ एसएसबी जवान सीतामढ़ी : एसएसबी के 51 वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर पर विभिन्न स्थानों से मवेशी के साथ तस्करी की अन्य सामग्री जब्त की है. जब्त सामग्री को कस्टम के हवाले करने की कार्रवाई की जा रही है. — लालबंदी में 26 मवेशी जब्त लालबंदी बीओपी के जवानों ने सुबह 6:20 बजे पिलर नंबर-317/22 के समीप से 21 गाय, तीन बैल व दो बछड़ा जब्त किया. सभी पशुओं को नेपाल से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था. इसकी पुष्टि करते हुए कार्यवाहक सेनानायक वरुण कुमार ने बताया कि जब्त मवेशी की कीमत करीब 2.40 लाख रुपये आंकी गयी है. निरीक्षक संगलाई रॉबिन के नेतृत्व वाली टीम ने मवेशियों को पकड़ा. जवानों को देखते ही तस्कर नेपाल सीमा में फरार हो गये. — रमनगरा में मोबाइल जब्त बीओपी रमनगरा के जवानों ने पिलर नंबर-326/32 एवं 326/01 के समीप से सैमसंग का एक एवं लावा कंपनी का छह मोबाइल जब्त किया. यह मोबाइल भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था. जब्त मोबाइल की कीमत 17600 रुपये आंकी गयी है. कार्यवाहक सेनानायक श्री कुमार ने बताया कि जब्त सामान को सोनबरसा कस्टम के हवाले कर दिया गया है. — कन्हवा में खाद्य सामग्री जब्त कन्हवा नाका दल ने पिलर नंबर-313/16 के समीप से 24 पैकेट अमूल स्प्रे, 40 पैकेट भुजिया, 360 बोतल सरसों तेल व एक साइकिल जब्त किया. जब्त सामान की कीमत 46940 रुपये आंकी गयी है. जवानों को देख तस्कर सामग्री व साइकिल छोड़ नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया. उक्त सामग्री को सीतामढ़ी कस्टम के हवाले करने की कार्रवाई की जा रही है.
बॉर्डर से मवेशी व खाद्य सामग्री जब्त
फोटो नंबर- 4 जब्त गाय के साथ एसएसबी जवान सीतामढ़ी : एसएसबी के 51 वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर पर विभिन्न स्थानों से मवेशी के साथ तस्करी की अन्य सामग्री जब्त की है. जब्त सामग्री को कस्टम के हवाले करने की कार्रवाई की जा रही है. — लालबंदी में 26 मवेशी जब्त लालबंदी बीओपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement