Advertisement
सीतामढ़ी की मौसम को माता-पिता की तलाश
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की छह वर्षीया मौसम कुमारी नामक एक बच्ची विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मुजफ्फरपुर में रह रही है. वह अपने माता-पिता के पास जाना चाहती है. माता-पिता व भैया से बिछड़े हुए उसे दो-तीन वर्ष हो गये हैं. चाइल्ड लाइन के समन्वयक मनीष कुमार व परामर्शी रंजीत कुमार झा ने बताया कि मौसम […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की छह वर्षीया मौसम कुमारी नामक एक बच्ची विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मुजफ्फरपुर में रह रही है. वह अपने माता-पिता के पास जाना चाहती है. माता-पिता व भैया से बिछड़े हुए उसे दो-तीन वर्ष हो गये हैं. चाइल्ड लाइन के समन्वयक मनीष कुमार व परामर्शी रंजीत कुमार झा ने बताया कि मौसम अपने पिता का नाम नागेंद्र कुमार, मां का नाम लीलावती देवी व चाचा का नाम बबलू व स्व जितेंद्र बताती है.
नहीं भूली भैया-दीदी का नाम
मासूम मौसम को बहुत कुछ याद आने लगी है. वह बताती है कि पांच भाई व तीन बहन है. भैया का नाम ब्रजीत कुमार, रणधीर कुमार, रवि कुमार, हर्ष कुमार, अमित कुमार एवं दीदी का नाम अर्चना कुमारी व अमित कुमारी बताती है.
बाजपट्टी है मां का मायके
समन्वयक मनीष के अनुसार, मौसम बताती है कि उसकी मां अपने मायके बाजपट्टी में रहती है. दो-तीन वर्ष पूर्व वह अपने भाई रवि के साथ बस से बाजपट्टी के लिए गयी. रवि बस से उतर गया, जबकि मौसम बस में हीं बैठी रही और बस खुल गयी. तब से आज तक वह परिवार से बिछड़ी हुई है.मौसम अपना घर सीतामढ़ी बस स्टैंड के समीप बताती है. कहती है कि घर के समीप हनुमान जी का एक मंदिर है. घर का कलर हरा व पीला है. चाइल्ड लाइन द्वारा मौसम के परिवार का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement