21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार नहीं सौंपने पर कार्रवाई का आदेश

सीतामढ़ी : स्कूलों में वरीय शिक्षक के होने के बावजूद कनीय शिक्षक प्रधान बने हुए हैं. हर प्रखंड में ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां कनीय शिक्षक प्रधान शिक्षक के प्रभार में हैं. इसी तरह का दो मामला बोखड़ा प्रखंड का सामने आने के बाद डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने वहां के बीइओ के माध्यम से दो […]

सीतामढ़ी : स्कूलों में वरीय शिक्षक के होने के बावजूद कनीय शिक्षक प्रधान बने हुए हैं. हर प्रखंड में ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां कनीय शिक्षक प्रधान शिक्षक के प्रभार में हैं. इसी तरह का दो मामला बोखड़ा प्रखंड का सामने आने के बाद डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र ने वहां के बीइओ के माध्यम से दो पंचायत सचिवों को पत्र भेज प्रभार नहीं सौंपने वाले कनीय शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. — इन पर होनी है कार्रवाई बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, डरिमा बंडाही की शिक्षिका मीना चौधरी व प्राथमिक विद्यालय ब्रह्म स्थान, बनौल के प्रभारी प्रधान राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी है. इधर, प्रधान श्री कुमार ने बताया कि डीइओ ने11 अक्तूबर 14 को एक पत्र निर्गत कर स्कूल के भवन निर्माण होने तक प्रधान शिक्षक के प्रभार में बने रहने का आदेश दिया था. भवन का काम पूरा नहीं हुआ कि डीपीओ के स्थापना के स्तर से उनके खिलाफ कार्रवाई का पत्र आ गया है. — कहते हैं पंचायत सचिव बनौल व चकौती के पंचायत सचिव सिया राम पासवान ने बताया कि पांच जून को डीपीओ का पत्र मिला. शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. शीघ्र पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक कर डीपीओ के पत्र के आलोक में उचित निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें