— घोड़ासहन का रहनेवाला है सरगना मुन्ना सोनार– बैरगनिया पुलिस की निशानदेही पर घोड़ासहन पुलिस ने दबोचाबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़े शटरतोड़वा गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस की निशानदेही पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाने की पुलिस को शुक्रवार बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना मुन्ना सोनार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुन्ना को जल्द हीं पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. गुरुवार को गिरफ्तार गिरोह के दोनों सदस्य संजय कुमार जायसवाल एवं विनय जायसवाल सगे भाई हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में दोनों गिरफ्तार भाइयों के अलावा गिरोह के सरगना मुन्ना सोनार, बम शंकर चौधरी एवं काठमांडो के मोबाइल व्यवसायी राजीव गिरी को आरोपित किया गया है. गिरोह के दोनों गिरफ्तार सदस्य ने बम शंकर चौधरी की यामाहा बाइक(बीआर 05एफ 3731) का इस्तेमाल किया था. बम शंकर चोरी के सामान की जहां-तहां आपूर्ति करता था. उधर एसएसबी के सीओ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गयी है, जिन पर उनके जवानों की नजर है.
BREAKING NEWS
शटरतोड़वा गिरोह का सरगना गिरफ्तार
— घोड़ासहन का रहनेवाला है सरगना मुन्ना सोनार– बैरगनिया पुलिस की निशानदेही पर घोड़ासहन पुलिस ने दबोचाबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़े शटरतोड़वा गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस की निशानदेही पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाने की पुलिस को शुक्रवार बड़ी सफलता हाथ लगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement