21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों ने सीओ कार्यालय पर किया हंगामा

फोटो- 37 हंगामा करती महिलाएं पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी महादलितों(मुसहर) परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पर जम कर शोर शराबा व हंगामा किया. घंटों हंगामा करने के बाद सीओ के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. हंगामा में शामिल महादलित परिवारों के पानो देवी, संतोषी देवी, सकल […]

फोटो- 37 हंगामा करती महिलाएं पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी महादलितों(मुसहर) परिवारों ने गुरुवार को अंचल कार्यालय पर जम कर शोर शराबा व हंगामा किया. घंटों हंगामा करने के बाद सीओ के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. हंगामा में शामिल महादलित परिवारों के पानो देवी, संतोषी देवी, सकल सदा, सुनीता देवी, सुरेंद्र सदा, वीरेंद्र सदा, नागेंद्र सदा, लालपरी देवी, सुकेश्वरी देवी, नगीना देवी, पहाड़ी सदा एवं अन्य ने संयुक्त रुप से बताया कि हमलोगों को वित्तीय वर्ष 2012-13 में वास की भूमि के लिए सरकार के द्वारा बासगीत परचा दिया गया, परंतु आज तक कब्जा नहीं दिलाया जा सका. उधर पता चला कि बाजपट्टी अंचल कार्यालय के द्वारा वहां के महादलितों को दिया गया है, जो अवैध है. सीओ ने बताया कि आठ जून को उक्त जमीन की मापी कराने, मापी के बाद कागजात के अनुसार नियमानुकूल ढंग से दखल कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया. पंसस राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि तत्कालीन सीओ की लापरवाही व उदासीनता के कारण उक्त जमीन पर महादलितों का कब्जा नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें