21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिट्ठामोड़ में पकड़ी गयी महिला मानव तस्कर

बच्ची को बहला-फुसला कर ले जा रही थी केरल सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा स्थित भिट्ठामोड़ चौक से एक महिला तस्कर को एक बच्ची के साथ पकड़ा गया. वह बच्ची को बहला-फुसला कर केरल ले जा रही थी. संयोग रहा कि बच्ची के पिता की सूचना पर नेपाल पुलिस ने भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार को […]

बच्ची को बहला-फुसला कर ले जा रही थी केरल
सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा स्थित भिट्ठामोड़ चौक से एक महिला तस्कर को एक बच्ची के साथ पकड़ा गया. वह बच्ची को बहला-फुसला कर केरल ले जा रही थी. संयोग रहा कि बच्ची के पिता की सूचना पर नेपाल पुलिस ने भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार को आगाह कर दिया था.
महिला का नाम पिंकी कुमारी बताया गया है. 22 वर्षीया पिंकी नेपाल के महोतरी जिला के मलबा थाना क्षेत्र के बनौटा गांव की रहने वाली है. बरामद 10 वर्षीया बच्ची काजल कुमारी नेपाल के जनकपुर के वार्ड नंबर चार कपिलेश्वर रोड निवासी डोमा महरा की पुत्री है. पुलिस काजल को 164 के बयान के लिए कोर्ट में ले गयी. वहीं महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
काजल की मां भी पहुंची
पुत्री को खोजते-खोजते काजल की मां नीलू देवी भी भिट्ठा ओपी पर पहुंच गयी. बताया कि वह पति के साथ गांव में एक शादी में गयी थी. वहां पहुंच करीना रोने लगी और घटना की जानकारी दी. इसी दौरान महिला तस्कर पिंकी का पति नंटू राम ओपी पर पहुंच गया.
पिंकी ने पहले तो पति नंटू को पहचानने से इनकार कर दिया. यह सुन सभी लोग अवाक रह गये. नंटू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तीन माह से गायब थी. वह खोज रहा था. इसी बीच, पिंकी ने यह कह कर नंटू का होश उड़ा दी कि वह नंटू राम को छोड़ कर दो वर्ष पूर्व गांव के सिया शरण राम से शादी कर ली थी. वह केरला में रहता है. वहीं पर इस बच्ची को ले जा रही थी.
पंजाब से भी भाग गयी पिंकी
60 वर्षीय नंटू ने पुलिस को बताया कि मजदूरी करता है. शादी के बाद वह पिंकी को पंजाब ले गया था. वहां भी भाग गयी थी. तीन माह बाद मिली. तब उसे लेकर गांव पर आये.
गांव सेतीन माह पूर्व भाग गयी थी जो अब ओपी पर मिली है. पिंकी के गोद में दो साल का एक बच्च भी था. नंटू ने पिंकी से बोला कि बच्चा को उसे लौटा दे, पर वह नहीं लौटायी. यह बच्च उसी का है, कुछ लोगों के सवाल पर नंटू ने कहा कि बेटा का नाम लव सिंह है. वह बुलायेगा तो उसके पास आ जायेगा.
पुलिस इंस्पेक्टर का है कहना
पुलिस इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मानव तस्करी का लगता है. मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला
बच्ची काजल के पिता डोमा महरा व मां नीलू देवी ने शनिवार को करीब चार बजे पुलिस को अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना दी. वहां की पुलिस से खबर मिलते ही ओपी प्रभारी श्री कुमार सक्रिय हो गये. भिट्ठा से सीतामढ़ी के लिए खुल रही रामलला नामक बस नंबर बीआर30पी- 3967 में जाकर जांच की. बस से महिला तस्कर को पकड़ने के साथ काजल को बरामद कर लिया गया. काजल को केरल ले जाया जा रहा था.
बच्ची ने किया पूरा खुलासा
काजल ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला भोज खिलाने एवं ड्रेस व बिंदी खरीद देने के बहाने उसे साथ चलने को कहा. वह चल दी. उसके साथ छोटी बहन आठ वर्षीय करीना भी चल दी. जनकपुर स्टेशन पर पहुंची तो महिला ने करीना को घर लौट जाने को कहा. इनकार करने पर करीना को धक्का देकर भगा दिया. वहां से महिला काजल को लेकर चल दी. बताया कि उसे जनकपुर से यहां लाने के दौरान बस के सीट के नीचे दबा कर रखा गया था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-13 शिवनगर पाठक टोला से शादी की नियत से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृता नजमा खातून(16 वर्ष) के पिता मो युनूस ने रविवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में गांव के हीं राजेश पासवान, पिता योगेंद्र पासवान, मां संध्या देवी एवं भाई आकाश कुमार को आरोपित किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें