Advertisement
मानवाधिकार आयोग पहुंचा धान खरीद का मामला
परिहार : प्रखंड क्रय केंद्र पर धान की खरीद से संबंधित मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो सउद आलम ने आयोग को एक पत्र भेज धान क्रय में गड़बड़ी से अवगत कराया है और मामले की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है. डीसीओ पर 475 क्विंटल […]
परिहार : प्रखंड क्रय केंद्र पर धान की खरीद से संबंधित मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो सउद आलम ने आयोग को एक पत्र भेज धान क्रय में गड़बड़ी से अवगत कराया है और मामले की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है. डीसीओ पर 475 क्विंटल धान के भुगतान में 75 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.
तत्कालीन सीओ पर आरोप
आयोग को यह बताया गया है कि प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर यहां सीओ रहे अजय गुप्ता द्वारा 20 हजार रिश्वत वसूल किया गया. वहीं 1800 क्विंटल धान का प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में 50 हजार रिश्वत का डिमांड किया गया.
रिश्वत नहीं देने पर लौटाया
अध्यक्ष मो आलम ने कहा है कि स्थानीय धान क्रय केंद्र पर कार्यरत रहे कार्यपालक सहायक मो सुभानी द्वारा 100 रुपये प्रति क्विंटल धान के एवज में रिश्वत नहीं देने पर केंद्र पर धान नहीं लिया गया और लौटा दिया गया. कहा है कि एसएफसी को 270 क्विंटल चावल की आपूर्ति की. इसके विपत्र के भुगतान के नाम पर 15 हजार रिश्वत का डिमांड किया गया.
नगद दो लाख की क्षति
आयोग को यह जानकारी दी गयी है कि केंद्र पर धान नहीं लेने के चलते किसानों को उनका धान लौटा दिया गया. इस दौरान उन्हें बतौर जुर्माना दो लाख रुपये भुगतान करना पड़ा. इधर, केंद्र पर धान नहीं लेने के चलते व्यापार मंडल स्थल पर खुले आसमान में सैकड़ों क्विंटल धान सड़ रहा है.
कहते हैं अधिकारी : डीसीओ का मोबाइल बंद था. कार्यपालक सहायक के मोबाइल पर उनसे संपर्क नहीं हो सका. परिहार बीसीओ सह केंद्र के पर्यवेक्षक रहे शिव कुमार ठाकुर ने बताया कि धान के भुगतान के एवज में डीसीओ पर रिश्वत लेने का आरोप निराधार है. भुगतान में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement