18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थुम्मा गांव का होगा समुचित विकास

फोटो नंबर- 13 व 14 मंचासीन अतिथि व ग्रामीण — आदर्श ग्राम को थुम्मा गंवा को लिया गया गोद रून्नीसैदपुर : चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना की ओर से थाना क्षेत्र के थुम्मा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया है. अब इस गांव का समुचित विकास होगा. बताया गया है कि संस्थान द्वारा […]

फोटो नंबर- 13 व 14 मंचासीन अतिथि व ग्रामीण — आदर्श ग्राम को थुम्मा गंवा को लिया गया गोद रून्नीसैदपुर : चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना की ओर से थाना क्षेत्र के थुम्मा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया है. अब इस गांव का समुचित विकास होगा. बताया गया है कि संस्थान द्वारा रॉबर्ट बोस्थ जीएमबीएच नामक मल्टी नेशनल जर्मन संस्थान व भारत संचार निगम लिमिटेड के सहयोग से इस गांव को आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में विकसित करने का लक्ष्य है किया गया है. इसको लेकर शनिवार को हाइ स्कूल थुम्मा परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्थानीय मुखिया मीरा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. मौके पर संस्थान के डीन प्रो डॉ के बालकृष्णन ने कहा, संस्थान द्वारा थुम्मा गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया है. बताया कि वे यहां की समस्याओं से अवगत होने आये हैं. गांव में बीएसएनएल का टावर भी लगाया जायेगा. इसका आश्वासन वरीय अधिकारी से मिली है. — नशा पान से करें परहेज : बीडीओ बैठक में बीडीओ नीरज आनंद ने ग्रामीणों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की. कहा, अच्छा काम नीति से नहीं बल्कि नियति से होती है. बीडीओ श्री आनंद ने ग्रामीणों से नशा पान से परहेज करने की बात कही. मौके पर प्रभारी सीडीपीओ बबिता कुमारी, एसडीओ, विद्युत नीलेश कुमार, सीओ मृत्युंजय कुमार, डॉ अनिल कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, ग्रामीण प्रफुल्ल कुमार चौधरी, सुजीत कुमार झा, विजय कुमार सिन्हा, अभिनव कुमार, अमित कुमार झा, नीतिन कुमार, बीइओ बालेश्वर चौधरी व जीविका के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें