18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

343 छात्रों का परीक्षा परिणाम लटका

सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के एमके कॉलेज, भुतही के इंटर के 343 छात्रों का परीक्षाफल लटक गया है. इन छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे अब करे तो क्या करे? वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए प्राचार्य रामश्रेष्ठ […]

सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के एमके कॉलेज, भुतही के इंटर के 343 छात्रों का परीक्षाफल लटक गया है. इन छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे अब करे तो क्या करे? वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए प्राचार्य रामश्रेष्ठ भगत को दोषी बता रहा है.
बुधवार की शाम शहर में श्री भगत का पुतला भी फूंका गया.उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. वैसे अब यह मामला काफी गरम हो गया है. कॉलेज प्रबंधन व विद्यार्थी परिषद श्री भगत के पीछे पड़ गया है तो श्री भगत इन तमाम आरोपों का निराधार बता न्याय के लिए हाइ कोर्ट की शरण में गये हैं.
विद्यार्थी परिषद का है कहना
परिषद के जिला संयोजक अनीश कुमार सिंह का कहना है कि श्री भगत द्वारा इंटर के सत्र वर्ष 2013-15 के विज्ञान, कला व वाणिज्य के छात्रों से प्रयोगिक परीक्षा में अधिक अंक दिलाने के नाम पर प्रति छात्र 700 रुपये की वसूली की गयी. जो छात्र पैसा नहीं दिये उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित बता कर बोर्ड को रिपोर्ट कर दिया गया.
फलत: कला के 173, विज्ञान के 143 व वाणिज्य संकाय के 27 छात्रों का परीक्षा परिणाम लटक गया है. श्री सिंह ने बताया है कि हाल में विज्ञान संकाय का जब परीक्षाफल सामने आया तब उक्त बात का खुलासा हुआ. परिषद ने प्राचार्य के खिलाफ जांच करा कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ हीं डीइओ व बोर्ड से उक्त 343 छात्रों को प्रयोगिक परीक्षा में शामिल कर परीक्षा परिणाम प्रकाशित कराने की मांग की है.
प्राचार्य का है कहना
इधर, निलंबित प्राचार्य रामश्रेष्ठ भगत ने कहा है कि वे बिना बोर्ड की अनुमति के प्रभार नहीं सौंपेंगे. बताया कि प्रयोगिक परीक्षा लेने के लिए बोर्ड के स्तर से परीक्षक व अन्य की नियुक्ति होती है.
परीक्षा में शामिल होने वालों की हाजिरी बनती है. उसी आधार पर कॉपी का वितरण होता है. कॉपी पर परीक्षक व अन्य का हस्ताक्षर होता है. इस स्थिति में किसी परीक्षार्थी को परीक्षा से अनुपस्थित बता देना कतई संभव नहीं है.
कॉलेज का पेड़ बेचने का आरोप
कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष बिकाऊ महतो ने कहा है कि रामश्रेष्ठ भगत द्वारा कॉलेज परिसर से कई पेड़ को कटवा कर बेच लिया गया है. कॉलेज के एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि परिसर से तार का 15-20 पेड़ बेचा गया है. इधर, उक्त आरोप की बाबत प्राचार्य श्री महतो ने कहा है कि जब पेड़ बेचा गया तो उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करायी गयी. कहा कि शासी निकाय के अध्यक्ष बिकाऊ महतो उस योग्य नहीं है. कॉलेज चारागाह बन गया है.
शिक्षा माफिया से रहें सावधान
प्राचार्य रामश्रेष्ठ भगत ने कहा है कि कॉलेज शिक्षा माफियाओं की गिरफ्त में है. बिचौलिया टाइप के लोग छात्रों का फॉर्म कराने का काम करते हैं.
इधर, कॉलेज के सभागार में 27 मई को शिक्षक व कर्मियों की बैठक शिक्षक प्रतिनिधि प्रो शशि भूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें छात्रों व उनके अभिभावकों से अपील की गयी कि वे किसी के बहकावे पर ध्यान न दें और शिक्षा माफियाओं से सावधान रहे. बोर्ड के नियमों के तहत शासी निकाय का गठन किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन कोई सदस्य नहीं कर सकता है.
मौके पर प्रो यादवेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो ब्रrादेव साह, प्रो अरुण कुमार साह, सुरेश चौधरी, राम नगीना महतो, चंद्रभूषण प्रसाद, बिंदेश्वर साह, बिंदेश्वर पूर्वे व लालबाबू महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें