18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

ध्यानार्थ : 10 सीजीपीए पाने वाले सभी बच्चों के फोटो पर नाम लिखा हुआ हैं. — 46 में 12 बच्चों को 10 सीजीपीएसीतामढ़ी : सीबीएसइ 10 वीं का रिजल्ट इस बार भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, लगमा के बच्चों के लिए बेहतर रहा. शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 46 में से 12 बच्चों […]

ध्यानार्थ : 10 सीजीपीए पाने वाले सभी बच्चों के फोटो पर नाम लिखा हुआ हैं. — 46 में 12 बच्चों को 10 सीजीपीएसीतामढ़ी : सीबीएसइ 10 वीं का रिजल्ट इस बार भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, लगमा के बच्चों के लिए बेहतर रहा. शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 46 में से 12 बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया हैं. लगातार दूसरी बार है कि डीपीएस के इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को सफलता मिली है. गत वर्ष 36 में से 10 बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल किया था. — 10 सीजीपीए हासिल करने वाले बच्चे10 सीजीपीए से परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले डीपीएस के 12 बच्चों में प्रकाश कुमार हिसारिया का पुत्र आशीष कुमार हिसारिया, विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार, राजेश प्रसाद की पुत्री मंजरी कुमारी, मो ताहिर हुसैन का पुत्र मो अल्ताफ हुसैन, मो याहया की पुत्री नाजरिन जबिन फातिमा, त्रियुगी हिसारिया का पुत्र प्रयाग गोयल, सुभाष चंद्रा का पुत्र प्रितांशु शांति, रामईश्वर सिंह की पुत्री प्रेरणा प्रियदर्शनी, देवेंद्र प्रसाद का पुत्र सौरभ कुमार, राजू कुमार का पुत्र सिमांतो कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता का पुत्र सोनू कुमार व मसरूर खान का पुत्र फहद खान शामिल हैं. इसके अलावा डीपीएस के 5 बच्चों को 9.6 सीजीपीए प्राप्त हुआ हैं. इसी प्रकार 5 को 9.4, 8 को 9.2, 3 को 9, 4 को 8.8, 5 को 8.4, 2 को 8.2, एक को 8 व एक को 7.8 सीजीपीए प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें