17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉर्मस में आरआर कॉलेज का रहा दबदबा

फोटो नंबर-39, नेहा माता पिता के साथ, 40, लवली परिवार के साथ, 41, शक्ति पटेल, 42 शिल्पा साह शिवहर: इंटर कॉर्मस में आरआर कॉलेज शिवहर के छात्रों ने परचम लहराया है. टॉप 10 में इसी कॉलेज के छात्रों का नाम है. इधर आरआर कॉलेज की छात्रा शिवहर निवासी अजय कुमार गुप्ता की पुत्री नेहा कुमारी […]

फोटो नंबर-39, नेहा माता पिता के साथ, 40, लवली परिवार के साथ, 41, शक्ति पटेल, 42 शिल्पा साह शिवहर: इंटर कॉर्मस में आरआर कॉलेज शिवहर के छात्रों ने परचम लहराया है. टॉप 10 में इसी कॉलेज के छात्रों का नाम है. इधर आरआर कॉलेज की छात्रा शिवहर निवासी अजय कुमार गुप्ता की पुत्री नेहा कुमारी ने जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. उसे 384 अंक मिले है. नेहा के पिता शिवानी ट्रेडर्स नामक दुकान चलाते हैं. जबकि माता इंदिरा गुप्ता गृहिणी है. नेहा ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है. इसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता, शिक्षक कामेश्वर प्रसाद एवं प्रमोद साह को दिया है. मां भी नहा की सफलता से काफी खुश है. जबकि दूसरे स्थान पर इसी कॉलेज की श्रेया है. तीसरे स्थान पर लवली कुमारी का नाम है. जिसे 373 अंक मिले हंै. इसके पिता विनय कुमार सिंह भाजपा के पुरनहिया मंडल अध्यक्ष है एवं माता लली शर्मा गृहिणी है. बताया कि बैंक की नौकरी में जाना चाहती है. जिले के ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर फतहपुर कॉर्मस की छात्रा धोबाही निवासी विरेंद्र साह की पुत्री शिल्पा साह ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है. इसने सफलता का श्रेय कॉर्मस शिक्षक रौशन कुमार पांडे, प्राचार्य विजय कुमार पांडे ,मुन्ना पांडे एवं विनोद सिंह को दिया है. इस कोचिंग से मार्गदर्शन प्राप्त कर मिठु कुमारी ने 361 अंक एवं शक्ति पटेल ने 349 अंक प्राप्त किये है. सभी आरआर कॉलेज के छात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें