फोटो नंबर- 37 थाना हाजत में बंद प्रेमी — प्रेमी थाना हाजत में तो प्रेमिका को पुलिस ले गयी कोर्ट बोखड़ा : प्रेमी युगल अकबर व कमरे आरा को पुलिस ने पकड़ लिया, अन्यथा दोनों शादी कर लेते. फिलहाल अबकर नानपुर थाना हाजत में बंद है तो पुलिस कमरे आरा को 164 के बयान के लिए कोर्ट में ले गयी है. अकबर का कहना है कि पुलिस उन दोनों को क्यों पकड़ ली, उसे समझ में नहीं आ रहा है. दोनों नाबालिग है और दोनों के परिजन शादी के लिए सहमत हैं. — क्या है यह पूरा मामला बताया कि बोखड़ा प्रखंड के पतनुका गांव के शमसुल साह की 19 वर्षीया पुत्री कमरे आरा व रून्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के मो अकबर के बीच तीन माह पूर्व से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है. 22 मई को कमरे आरा अपने घर पर थी. इसी दौरान अकबर ने अपने घर से उसे मोबाइल पर कहा कि साथ चलो शादी कर लेते हैं. कमरे आरा उसके साथ मेहसौल गांव के लिए चल दी. इसी दौरान अकबर ने कमरे आरा को अपने बहनोई मो नसीम के घर ले गया. शाम में दोनों किसी काम से रून्नीसैदपुर बाजार पहुंचे. साथ में मेहसौल का अनवर भी था. पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख अनवर फरार हो गया. पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ कर नानपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. — शादी को परिजन तैयार थाना में अकबर ने बताया कि वह भाउर गांव के रवींद्र शाही की चिमनी पर जेसीबी मशीन चलाता था. तीन माह पूर्व वह कमरे आरा के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्रेम हो गया. दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं. दोनों के परिजन भी तैयार है. पुलिस नहीं पकड़ती तो शादी कर लिये होते.
पकड़ ली पुलिस , नहीं तो कर लिये होते शादी
फोटो नंबर- 37 थाना हाजत में बंद प्रेमी — प्रेमी थाना हाजत में तो प्रेमिका को पुलिस ले गयी कोर्ट बोखड़ा : प्रेमी युगल अकबर व कमरे आरा को पुलिस ने पकड़ लिया, अन्यथा दोनों शादी कर लेते. फिलहाल अबकर नानपुर थाना हाजत में बंद है तो पुलिस कमरे आरा को 164 के बयान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement