21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया

फोटो नंबर- 19 मृतका किरण देवी, 20 मृतका के पिता व अन्य. — 12 मई की घटना, कोर्ट में मुकदमा — महज बाइक की खातिर कर दी हत्या बैरगनिया. थाना क्षेत्र के मसहां आलम गांव में महज एक बाइक की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला देने का मामला सामने […]

फोटो नंबर- 19 मृतका किरण देवी, 20 मृतका के पिता व अन्य. — 12 मई की घटना, कोर्ट में मुकदमा — महज बाइक की खातिर कर दी हत्या बैरगनिया. थाना क्षेत्र के मसहां आलम गांव में महज एक बाइक की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला देने का मामला सामने आया है. इस बाबत मृतका के पिता व नेपाल के रौतहट जिला के तरमुजवा गांव निवासी जयमंगल दास ने सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में एक मुकदमा किया है, जिसमें मृतका के पति सुनील दास, ससुर रामचंद्र दास, सास सुनैना देवी के अलावा प्रभु दास, पुनीता देवी, अनिल दास व गगन दास को आरोपित किया गया है. 19 अप्रैल 13 को हुई थी शादी जयमंगल दास ने 19 अप्रैल 13 को अपनी पुत्री किरण कुमारी की शादी मसहां आलम के सुनील दास से की थी. शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल वाले किरण पर दहेज में बाइक के लिए दबाव डालने लगे. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इसकी खबर मिलने पर जयमंगल दास ने अपनी पुत्री को अपने यहां बुला कर लाया. बाद में दोनों गांवों के लोगों ने मामले की पंचायती की. तय हुआ कि बाद में बाइक दे दिया जायेगा. इसके बाद सुनील दास ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी किरण को बुला कर अपने घर लाया. इस बीच, 12 मई 15 को ससुराल वालों ने गला दबा कर किरण की हत्या करने के साथ हीं उसका शव भी जला डाला. ग्रामीणों से इसकी खबर मिलने के बाद जयमंगल दास ने पुत्री के ससुराल वालों पर कोर्ट में मुकदमा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें