फोटो नंबर- 7 डुमरा का आरटीपीएस काउंटर(फाइल फोटो) डुमरा : आरटीपीएस के तहत जिले में अब तक 17 लाख 95 हजार 349 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि कुल आवेदन 18 लाख आठ हजार 124 आवेदन प्राप्त हुआ था. 19 मई तक की रिपोर्ट के अनुसार, मामले के निष्पादन में बैरगनिया प्रखंड 99.69 फीसदी आवेदनों का निबटारा कर अव्वल रहा है. वहीं सबसे निचले पायदान पर सुरसंड प्रखंड है. वहां 99.48 फीसदी आवेदनों का निष्पादन हुआ है. — जाति व आवासीय का हाल 19 मई तक जिले के सभी प्रखंडों में जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए कुल 12 लाख 32 हजार 779 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 12 लाख 30 हजार 653 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. इस मामले में बेलसंड प्रखंड प्रथम पायदान पर तो सबसे निचले पायदान पर बोखड़ा प्रखंड है. उक्त दोनों प्रखंडों में क्रमश: 99.96 एवं 99.65 फीसदी आवेदनों का निष्पादन हुआ है. — दाखिल खारिज व एलपीसी दाखिल खारिज व एलपीसी के आवेदनों के निबटारे में नानपुर प्रखंड अव्वल रहा है. वहां 99.45 फीसदी तो सबसे कम पुपरी प्रखंड में 96.21 फीसदी आवेदनों का निबटारा हुआ है. दूसरे नंबर पर चोरौत, तीसरे नंबर पर रून्नीसैदपुर व चौथे नंबर पर रीगा प्रखंड है. उक्त तीनों प्रखंडों में क्रमश: 99.43, 99.33 व 99.29 फीसदी आवेदनों का निबटारा हुआ है.
BREAKING NEWS
आरटीपीएस मामले के निबटारे में बैरगनिया अव्वल
फोटो नंबर- 7 डुमरा का आरटीपीएस काउंटर(फाइल फोटो) डुमरा : आरटीपीएस के तहत जिले में अब तक 17 लाख 95 हजार 349 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि कुल आवेदन 18 लाख आठ हजार 124 आवेदन प्राप्त हुआ था. 19 मई तक की रिपोर्ट के अनुसार, मामले के निष्पादन में बैरगनिया प्रखंड 99.69 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement