— मेहसौल ओपी प्रभारी ने सरकारी बस स्टैंड से दबोचा– चार दिन पूर्व सोनापट्टी में महिला को बनाया था शिकार– चोरी की शिकार महिला की निशानदेही पर मिली सफलतासीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार की शाम सरकारी बस स्टैंड के पास से पांच महिला चोर को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरोह की शिकार बनी एक महिला की निशानदेही पर उक्त सफलता मिली है. मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ी गयी पूनम देवी, किरण देवी, संगीता सिन्हा एवं उसकी पुत्री बबिता को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन महिलाओं के पास से दो ब्लेड, एक नेलकटर भी बरामद किया गया है. इस संबंध में शांति नगर निवासी मोहन कुमार सिंह उर्फ दिलीप कुमार सिंह की पत्नी रानी लक्ष्मी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि वह आभूषण मरम्मत कराने के लिए सोनापट्टी निकली थी. रिक्शा पकड़ने के दौरान चार-पांच घुमंतू महिला व युवती बात में उलझा ब्लेड मार कर पर्स से दो चेन, टॉप्स व अन्य आभूषण उड़ा लिया. पति के साथ मुजफ्फरपुर से लौटने के क्रम में बस स्टैंड पर इन महिलाओं पर नजर पड़ते ही उसे पहचान ली. पति ने महिलाओं पर नजर रखते हुए मेहसौल ओपी प्रभारी को सूचना दी.
BREAKING NEWS
पांच महिला चोर गिरफ्तार
— मेहसौल ओपी प्रभारी ने सरकारी बस स्टैंड से दबोचा– चार दिन पूर्व सोनापट्टी में महिला को बनाया था शिकार– चोरी की शिकार महिला की निशानदेही पर मिली सफलतासीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार की शाम सरकारी बस स्टैंड के पास से पांच महिला चोर को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement