फोटो नंबर- 28 गिरा घर, 29 जायजा लेते प्रभारी बीडीओ व मौजूद ग्रामीण बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में मंगलवार को भूकंप के पूर्व 82 वर्षीय तेतर ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि प्रशासन को यह सूचना दी गयी कि भूकंप के दौरान घर गिरने से उसमें दब कर मौत हुई है. सूचना पर मृतक के यहां डीएसपी शैशव यादव, प्रभारी बीडीओ मणि रौशन शर्मा व थानाध्यक्ष नफीस अहमद पहुंचे. जांच के दौरान पोल खुल गया. मुखिया ने खुलासा किया कि भूकंप के पूर्व हीं मौत हो गयी थी. पीडि़त परिवार आपदा प्रबंधन से लाभ लेने की कोशिश में था, पर उसकी कोशिश पर मुखिया ने पानी फेर दिया. — प्रशासन में अफरा-तफरी मौत की खबर सुनते प्रशासनिक पदाधिकारियों में हलचल तेज हो गयी. मृतक के पोता सुनील ठाकुर व वार्ड सदस्य विजय पटेल ने बीडीओ के सरकारी मोबाइल पर खबर दी कि भूकंप में घर गिरने से तेतर ठाकुर की मौत हुई है. जांच के लिए पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी व कर्मचारी राम प्रकाश को भेजा गया. मृतक के परिजन गिरे घर के समीप शव को रख मातम मना रहे थे. बीडीओ ने एसडीओ व पुलिस को सूचना दी. एसडीओ के निर्देश पर मौके पर बीडीओ पहुंचे तो डीएसपी व थानाध्यक्ष भी पहुंच गये. — मुखिया ने खोला पोलजांच के दौरान पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी मुखिया के पास पहुंचे और तेतर ठाकुर के मौत के बारे में जानकारी ली. मुखिया ने सचिव को बताया कि मृतक का पोता सुनील ठाकुर सुबह के 11 बजे हीं कबीर अंत्येष्टि के पैसा के लिए उनके पास पहुंचा था, जबकि भूकंप करीब साढ़े बारह बजे आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी के मार्ग दर्शन मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
भूकंप के दौरान मौत की दी झूठी खबर
फोटो नंबर- 28 गिरा घर, 29 जायजा लेते प्रभारी बीडीओ व मौजूद ग्रामीण बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में मंगलवार को भूकंप के पूर्व 82 वर्षीय तेतर ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि प्रशासन को यह सूचना दी गयी कि भूकंप के दौरान घर गिरने से उसमें दब कर मौत हुई है. सूचना पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement