सीतामढ़ी : एमकेएस कॉलेज, त्रिमुहान चंदौना में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. भारतीय इतिहास संकलन समिति, उत्तर बिहार के महासचिव डॉ बबीता कुमारी ने बताया कि गत सोमवार को संघ के मार्गदर्शक एवं संरक्षक सह मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. निर्णय हुआ कि आगामी 29-30 अगस्त को होने कार्यक्रम में राज्यपाल बिहार, चेयरमैन यूजीसी, आइसीएचआर के चेयरमैन, बीएचयू के कुलपति, एनसीइआरटी के पूर्व चेयरमैन, पटना विश्व विद्यालय के कुलपति को मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा. प्राचार्य डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी में पूरे देश के विद्वान प्रोफेसर व शोधार्थी भाग लेंगे और बिहार की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पौराणिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक व साहित्यिक धरोहर द्वारा पूरे विश्व में दिये गये योगदान पर विस्तृत चर्चा होगी. बिहार के गौरव को विश्व पटल पर प्रकाशित करने के साथ स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. मौके पर संगठन सचिव संतोष कुमार झा, प्रो साकेत कुशवाहा समेत अन्य गण्यमान्य मौजूद थे.
चंदौना कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी करने का निर्णय
सीतामढ़ी : एमकेएस कॉलेज, त्रिमुहान चंदौना में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. भारतीय इतिहास संकलन समिति, उत्तर बिहार के महासचिव डॉ बबीता कुमारी ने बताया कि गत सोमवार को संघ के मार्गदर्शक एवं संरक्षक सह मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement