11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से आम व लीची को क्षति

फोटो नंबर- 3 आंधी में एक घर का क्षतिग्रस्त छप्पर, 4 आम का पेड़ बोखड़ा : रविवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश से कई लोगों के घर के छप्पर उजड़ गये. वहीं आम व लीची को क्षति होने की बात कही जा रही है. खड़का के रमण मिश्रा, रेखा देवी, अरुण झा, शिवलाल […]

फोटो नंबर- 3 आंधी में एक घर का क्षतिग्रस्त छप्पर, 4 आम का पेड़ बोखड़ा : रविवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश से कई लोगों के घर के छप्पर उजड़ गये. वहीं आम व लीची को क्षति होने की बात कही जा रही है. खड़का के रमण मिश्रा, रेखा देवी, अरुण झा, शिवलाल राम, बोखड़ा के मनोज कुमार यादव, बिजली यादव, विनोद यादव, बनौल के रामचंद्र सहनी, रामबाबू सहनी व महेंद्र सहनी ने बताया कि बारिश व आंधी से भले हीं मूंग की फसल को फायदा हुआ हो, पर आम व लीची के साथ हीं सब्जी को क्षति पहुंची है. — किसान हैं परेशान चकौती गांव के किसान चंद्रमोहन ठाकुर, बनौल के कलाम खां, खड़का के भवनाथ मिश्र व श्रीमोहन झा बताते हैं कि ऊपर वाले भी उन जैसे किसानों की परीक्षा हीं ले रहे हैं. बार-बार प्राकृतिक आपदा के चलते हर वर्ष फसलें मारी जा रही है. इस बार की बात करें तो काफी खर्च कर गेहूं की खेती की गयी और गेहूं की बाली में दाना नहीं लगा. खेती की लागत पूंजी भी नहीं लौट सकी. बहुत से किसान आम व लीची का फल बिक्री कर गेहूं की क्षति की भारपाई करने का मन बनाये थे, लेकिन आंधी व बारिश में आम व लीची के काफी फल टूट कर गिर गये. इससे उन जैसे किसानों में एक बार फिर निराशा छा गयी है. — कहते हैं सीओ सीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आंधी व बारिश से घर गिरने या क्षतिग्रस्त होने की किसी भी पंचायत से खबर नहीं मिली है. खबर मिलने पर जांच करायी जायेगी और सरकारी नियमानुसार पीडि़त को लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें