— रेडक्रॉस भवन परिसर में किया झंडोत्तोलन– रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक थे सर जॉन हेनरी– मानवता की सेवा का सदस्यों ने लिया संकल्पसीतामढ़ी : स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को संस्थापक सर जॉन हेनरी डुना का जन्मदिवस मनाया गया. इनके जन्म दिवस को विश्व रेडक्रॉस दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर रेडक्रॉस भवन परिसर में सचिव डॉ एम ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. वक्ताओं ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा में 1853 में जिनेवा स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय समिति द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन किया गया था. लगभग 180 देशों में इसकी राष्ट्रीय शाखा कार्यरत है, जो किसी देश में भूकंप, बाढ़, सुखाड़ एवं मानव जनित आपदाओं में इस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. वैसे इस संस्था का जन्म युद्ध के मैदान से प्रारंभ होता है. उपस्थित सदस्यों ने पीडि़त मानवता की सेवा का संकल्प लेकर भविष्य में पूरी निष्ठा के साथ तन-मन-धन से अपनी सेवा देने का संकल्प लिया. मौके पर डॉ विभा ठाकुर, अभय प्रसाद, यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार सुमन, संजीव कुमार, नीरज कुमार गोयनका, रंजीत सिंह, प्रो दीपक कुमार चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जॉन हेनरी का जन्मदिवस मना
— रेडक्रॉस भवन परिसर में किया झंडोत्तोलन– रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक थे सर जॉन हेनरी– मानवता की सेवा का सदस्यों ने लिया संकल्पसीतामढ़ी : स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को संस्थापक सर जॉन हेनरी डुना का जन्मदिवस मनाया गया. इनके जन्म दिवस को विश्व रेडक्रॉस दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement