18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली संजय ठाकुर का साला है गजेंद

तरियानी : हार्डकोर नक्सली संजय ठाकुर का साला है मुशहरी डेरा टोला निवासी गजेंद्र ठाकुर. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गजेंद्र नक्सलियों को हथियार बनाकर सप्लाइ करता था. मालूम हो कि पुलिस ने मुशहरी डेरा टोला से मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया था. इस दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार पकड़ा था. इसका मुख्य […]

तरियानी : हार्डकोर नक्सली संजय ठाकुर का साला है मुशहरी डेरा टोला निवासी गजेंद्र ठाकुर. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गजेंद्र नक्सलियों को हथियार बनाकर सप्लाइ करता था. मालूम हो कि पुलिस ने मुशहरी डेरा टोला से मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया था.
इस दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार पकड़ा था. इसका मुख्य कारोबारी गजेंद्र ठाकुर है. जो पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस को इसकी तलाश है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय ठाकुर पैगंबरपुर का रहने वाला है. वह क्रीम चंद हत्याकांड का आरोपी है. गजेंद्र के तार नक्सलियों से भी जुड़े हैं. मालूम हो कि एसपी शिव कुमार झा व डीएसपी दीपक रंजन ने तरियानी थाना में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया था. एसएसबी के जवान व स्थानीय थाना पुलिस को यह कामयाबी मिली थी. गन फैक्टरी का उद्भेदन पुलिस की सफलता मानी जा रही है.
नगद डेढ़ लाख, कपड़ा व आभूषण लूटा
पुरनहिया(शिवहर) : वसंत जगजीवन गांव के अमरेश तिवारी के घर में सोमवार की रात लूटपाट की गयी. लूटपाट करने वाले ग्रामीण है. यह घटना तब कि है जब श्री तिवारी घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ घर पर सोयी थी. इसी बीच, कुछ लोगों ने लूटपाट की.
इस बात श्री तिवारी की पत्नी प्रियंका तिवारी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के रूपेश तिवारी समेत पांच को आरोपित किया गया है. प्रियंका ने पुलिस को बताया है कि उसके पति अन्य लोगों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. रात में पांच व्यक्ति छत की सीढ़ी के सहारे आंगन में उतरे और उसके कमरे में पहुंच कर तिजोरी की चाबी मांगने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. बाद में आरोपितों ने आलमीरा की कुंडी तोड़ कर नगद डेढ़ लाख एवं पांच लाख का आभूषण व कपड़ा लूट लिया.
थानाध्यक्ष जय किशोर कुमार ने घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया है. बताया कि अमरेश तिवारी व रूपेश तिवारी के बीच कोर्ट में कई मामला चल रहा है. दूसरे पक्ष के प्रेमचंद्र तिवारी ने भी अमरेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें