Advertisement
आपदा से बचाव को जागरूकता जरूरी : उपेंद्र
डुमरा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को सदर अस्पताल में भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया.भूकंप के दौरान घर गिरने से मौत के शिकार बने लोगों के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. भ्रमण के बाद श्री कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में प्रेस […]
डुमरा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को सदर अस्पताल में भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया.भूकंप के दौरान घर गिरने से मौत के शिकार बने लोगों के परिजनों को सांत्वना दी.
उन्होंने सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. भ्रमण के बाद श्री कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता है, पर यह संभव है कि आपदा से होने वाली क्षति को कम जरूर किया जा सकता है.
आपदा के दौरान लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, के प्रति जागरूकता जरूरी है. भारत व राज्य सरकार को संयुक्त रूप से अभियान चला कर लोगों को आपदा से बचाव व कम से कम क्षति हो, के लिए जागरूक करना जरूरी है.
पीएम मोदी ने दिखाई तत्परता
श्री कुशवाहा ने कहा कि भूकंप से नेपाल व भारत में हुई क्षति की भरपाई एवं भूकंप पीड़ितों की मदद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी तत्परता दिखायी. पीएम श्री मोदी ने गृहमंत्री को जानकारी दी और कुछ हीं समय बाद से राहत का काम शुरू कर दिया गया. नेपाल में बड़े पैमाने पर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
सीमावर्ती जिलों में राहत शिविर खोली गयी है. कहा कि भूकंप, तूफान व ओला वृष्टि से फसल व अन्य चीजों की हुई क्षति के आकलन में राज्य सरकार विशेष तत्परता नहीं दिखाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement