रून्नीसैदपुर : मंगलवार को धोखा देकर दूसरे के एटीएम से पैसा निकाल कर भाग रहे युवक को खाताधारी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. — क्या है मामला थाना क्षेत्र के धकजरी गांव निवासी व आरएनटीएस कॉलेज मोरसंड के इंटर के छात्र उमेश कुमार अपने खाता संख्या-3393102394 से एटीएम से पैसा निकालने स्टेट बैंक शाखा गया था. वह कार्ड डाल कर बैलेंस चेक कर रहा था. इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे. दोनों ने उमेश से कहा कि ‘तुम से पैसा नहीं निकलेगा, लाओं हम निकाल देते हैं. कुछ देर बाद बोला कि पैसा नहीं निकलेगा लिंक फेल हैं, तुम बाहर खड़ा रहो तब तक हम अपना पैसा निकालने का प्रयास करते है. उमेश बाहर खड़ा होकर अपने कार्ड मिलने की प्रतीक्षा करने लगा. इसी बीच उसके मोबाइल नंबर-7250034263 पर दस हजार निकासी का मैसेज आया. कुछ देर बाद दोनों युवक तेजी से बाहर निकले व अपने अपाचे मोटर साइकिल बीआर 06 एआर 0442 पर सवार होकर भागने लगा. उमेश उसमें से एक युवक को पकड़ कर खींच लिया और बैंक के शाखा प्रबंधक के पास लाया. शाखा प्रबंधक द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस बैंक पहुंच कर युवक को हिरासत में ले तलाशी ली तो जेब से 10 हजार रुपये रूपये बरामद हुआ. पूछ ताछ के बाद युवक अपना पता मीनापुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रमेश कुमार बताया. वहीं फरार युवक का नाम पंकज बताया. जो मीनापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी है.
एटीएम से पैसे निकाल कर भाग रहा युवक गिरफ्तार
रून्नीसैदपुर : मंगलवार को धोखा देकर दूसरे के एटीएम से पैसा निकाल कर भाग रहे युवक को खाताधारी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. — क्या है मामला थाना क्षेत्र के धकजरी गांव निवासी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement