18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी का 145 सदस्यीय दल काठमांडू रवाना

फोटो नंबर- 3 दल के साथ द्वितीय सेना नायक, 4 जर्मन कुत्ते के साथ जवान सोनबरसा : स्थानीय एसएसबी के 145 अधिकारी व जवान काठमांडू में फंसे लोगों की मदद के लिए मंगलवार को रवाना हो गये. यह दल नेपाल के सर्लाही होते हुए काठमांडू जायेगा. दल का नेतृत्व द्वितीय सेनानायक मनीष रंजन कर रहे […]

फोटो नंबर- 3 दल के साथ द्वितीय सेना नायक, 4 जर्मन कुत्ते के साथ जवान सोनबरसा : स्थानीय एसएसबी के 145 अधिकारी व जवान काठमांडू में फंसे लोगों की मदद के लिए मंगलवार को रवाना हो गये. यह दल नेपाल के सर्लाही होते हुए काठमांडू जायेगा. दल का नेतृत्व द्वितीय सेनानायक मनीष रंजन कर रहे हैं. सभी बस से वहां गये हैं. राहत व बचाव के संसाधन के साथ यह दल रवाना हुआ है. — चार जर्मन कुत्ता भी शामिल द्वितीय सेनानायक श्री रंजन ने बताया कि दल में चिकित्सक, चार डिप्टी कमांडेट व चार सब इंस्पेक्टर के अलावा जवान शामिल हैं. सब के सब आपदा से प्रभावित लोगों का बचाव करने के लिए प्रशिक्षित हैं. गृह मंत्रालय के आदेश के आलोक में दल जा रहा है. बताया कि चार जर्मन कुत्ता को भी ले जाया जा रहा है. यह कुत्ता मलबे को सुंघ कर उसमें दबे मृत व जिंदा लोगों का पता लगाता है. उसी के आधार पर दल आगे की कार्रवाई करेगा. मलबे में अगर कोई जिंदा फंसा हुआ है तो उसे कैसे सुरक्षित निकाला जाये, का प्रशिक्षण जवानों को प्राप्त है. दल में हर तरह के प्रशिक्षित शामिल हंै. चिकित्सक के अलावा खादी दल भी है. प्राथमिक उपचार के तमाम शामिल उपलब्ध है. वायरलेस सेट व वाकी-टॉकी के साथ यह दल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें