चापाकल में जहर फैलने का अफवाहचोरौत : प्रखंड मुख्यालय समेत गांवों में भी चापाकल के पानी में जहर फैलने की अफवाह फैल गयी है. जिस कारण लोग पानी पीने व भोजन में पानी का उपयोग करने से डर रहे है.जख्मी को मिला 43 सौ का चेकशनिवार को आयी भूकंप में घायल प्रखंड क्षेत्र के चंद्रसैना निवासी ललीता देवी व छठू राम को उपचार के लिए आपदा से बीडीओ भोला प्रसाद सिंह व सीओ सीके सिंह ने 43-43 सौ का दो चेक आवास पर जाकर दिया. मौके पर प्रमुख संजय कुमार ठाकुर, अंचल नाजिर दीपक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे.भूकंप से मंदिर व घर क्षतिग्रस्तशनिवार को आयी भूकंप में परिगामा गांव में अवस्थित राम जानकी मंदिर के साथ ही यदुपट्टी निवासी प्रवीण ठाकुर, दुलार चंद्र हाथी व सुशील साह समेत प्रखंड के अन्य गांवों में भी कई का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दर्जनों घरों में दरारे आ गयी है. रूक -रूक कर आ रही भूकंप के झटके के कारण लोगों में बेचैनी देखी जा रही है. दिन में भी लोग घर में नही रह रहे है. वही रात में भी घर से बाहर रहने के लिए विवश है. प्रमुख ने किया क्षेत्र का भ्रमण प्रखंड प्रमुख सह कांगे्रस प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर ने शनिवार को भूकंप के झटके के बाद प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. चंद्रसैना गांव के मृतक गितेश कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. दूसरे प्रभावित परिवार के लोगो से मिलकर सरकार द्वारा आपदा के तहत मिलने वाली सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. प्रमुख ने आपदा से मृतक के परिजनों को अविलंब चार लाख का चेक मुहैया कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन को बधाई दिया है.
BREAKING NEWS
चापाकल में जहर फैलने की अफवाह
चापाकल में जहर फैलने का अफवाहचोरौत : प्रखंड मुख्यालय समेत गांवों में भी चापाकल के पानी में जहर फैलने की अफवाह फैल गयी है. जिस कारण लोग पानी पीने व भोजन में पानी का उपयोग करने से डर रहे है.जख्मी को मिला 43 सौ का चेकशनिवार को आयी भूकंप में घायल प्रखंड क्षेत्र के चंद्रसैना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement